पकौडा कढी (Pakoda kadhi recipe in Hindi)

Ritu Chauhan
Ritu Chauhan @cook_23358932

#win#week 2 post 2
कड़ी पत्तेसरदि्यों में खाई जाती है।हर स्टेट में कड़ी पत्तेअलग-अलग तरह से पकाई जाती है। कड़ी पत्तेकई प्रकार की बनती है।कड़ी पत्तेरोटी,नान ,पराठे चावल आदि के साथ खाई जाती है।इसको बनाने में टाइम लगता है पर खाने में स्वादिष्ट लगती है।

पकौडा कढी (Pakoda kadhi recipe in Hindi)

#win#week 2 post 2
कड़ी पत्तेसरदि्यों में खाई जाती है।हर स्टेट में कड़ी पत्तेअलग-अलग तरह से पकाई जाती है। कड़ी पत्तेकई प्रकार की बनती है।कड़ी पत्तेरोटी,नान ,पराठे चावल आदि के साथ खाई जाती है।इसको बनाने में टाइम लगता है पर खाने में स्वादिष्ट लगती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40-45 मिनट
4-5 लोग
  1. 1/2 कपबेसन
  2. 1/2 किलोदही
  3. 1 लीटरपानी
  4. 1प्याज बारीक कटी हुई
  5. 4-5हरी मिर्ची बारीक कटी हुई
  6. 10-12लहसुन की कलियाँ
  7. कुछकरी पत्ते
  8. 1" अदरक का टुकडा
  9. 1हरी प्याज़
  10. 1/2 टी स्पूनमेथी दाना
  11. 1 टी स्पूनजीरा
  12. 1+1/2 टी स्पून हल्दी पाउडर
  13. 1 टेबल स्पूनकशमिरी लाल मिर्ची
  14. 1 टेबलस्पूनधनिया पाउडर
  15. 1 टी स्पूनकिचनकिगं मसाला
  16. 1/2 टी स्पूनगर्म मसाला
  17. 1/4 चम्मचसौठं पाउडर
  18. 1-2तेज पत्ता
  19. 1" दालचिनी का टुकडा
  20. 1-2बडी इलायची
  21. 1/2 टी स्पूनअजवाईन
  22. 5-6काली मर्ची
  23. 1/4 कपबूंदी दाना
  24. 1 टेबल स्पूनकसूरी मेथी
  25. पकौडों के लिए
  26. 1+1/2 कप बेसन
  27. 1/2 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  28. 1 टी स्पूनलाल मिर्ची पाउडर
  29. 1 टी स्पूनधनिया पाउडर
  30. स्वादानुसारनमक
  31. 1/4 टी स्पूनगर्म मसाला
  32. 1-2पिचं बेकिंग सोडा
  33. 2-3सूखी लाल मिर्ची

कुकिंग निर्देश

40-45 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले कड़ी पत्तेबनाने की सारी सामग्री तैयार कर लें।अब पतीले में दही को मथकर पानी दाल ले व बेसन डालें व थोडी सी मिर्ची,धनियापाउडर,हल्दी व नमक डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।

  2. 2

    अब पकोडी के लिए 1+1/2 कप बेसन लेकर असमें सुखे मसाले डालें। अब थोडा-थोडा पानी डालकर मिडीयम घोल तैयार करके पकौडियाँ तल लें।

  3. 3

    अब कढाई में सबसे पहले खडे मसालें डाल लें। अब प्याज़ व लहसुन व कुछ पत्तियाँ करी पत्ते की डालें।

  4. 4

    जब प्याज़ हल्का गोल्डन बराउन हो जाए तो उसमें सुखे डराई मसाले डाल दें। अब कड़ी पत्तेका घोल डाल दें व तब तक चलाते रहें जब तक कड़ी पत्तेमें उबाल न आ जाए।अब कड़ी पत्तेमे पकोडा डालकर धिमी आचँ पर पकाएं जब तक की कड़ी पत्तेगाढी न हो जाए।

  5. 5

    हमारी कड़ी पत्तेतैयार है।अब तडके के लिए एक पैन में 1 टेबल स्पून घी गर्म करें। अब उसमें दरदरी कुटी लाल मिर्च, कुछ लहसुन की कलियाँ व कश्मिरी लाल मिर्ची डालकर उपर से कड़ी पत्तेमें डाल दें। हमारी पकौडा कड़ी पत्तेतैयास है।

  6. 6

    इसे गर्म-गर्म रोटी नान कुलचे या चावल के साथ परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ritu Chauhan
Ritu Chauhan @cook_23358932
पर

Similar Recipes