बचे हुए चावल के बाल्स (Bache hue chawal ke balls recipe in hindi)

Shubha Rastogi
Shubha Rastogi @HarshAman
Lucknow
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरीचावल
  2. 4 चम्मचचावल का आटा
  3. 4हरी मिर्च
  4. 1 चम्मचराई
  5. आवश्यकता अनुसारहरी धनिया महीन कटी हुई
  6. 8-10करी पत्ते की पत्तियां
  7. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    चावल को अच्छे से धो कर कुकर में डाल कर उबाल लेते हैं ठंडा होने पर मिक्सी में पीस लेते हैं ।।और चावल का आटा,नमक,हरी मिर्च मिला कर डो तैयार कर लेते है ।

  2. 2

    अब उसके छोटे छोटे गोले बना लेते है और जाली में चिकना लगा लेते है ।एक बरतन में पानी गर्म करके बाल्स को डाल कर ढक देते हैं और 5मिनट तक पकने को रख देते हैं ।

  3. 3

    कढाई में पानी गर्म करके उसके ऊपर जाली रखते हैं और बाल्स को रख कर ढक्कन से ढक कर 5मिनट तक पकाते हैं और जाली में छान लेते हैं ।कढाई में तेल गर्म करके राई, हरी मिर्च, करी पत्ती की कुछ् पत्तियां डालकर बाल्स को डालते हैं और नमक व चिली फ्लेक्स डालते हैं

  4. 4

    बाल्स तैयार हैं इसे चटनी या टमैटो साँस के साथ गर्मा गर्म सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shubha Rastogi
Shubha Rastogi @HarshAman
पर
Lucknow

कमैंट्स (3)

Similar Recipes