कच्चा गोला संदेश (Kachha Gola Sondesh Recipe in Hindi)

Madhvi Srivastava
Madhvi Srivastava @madhvi_sr
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 लीटरफुल क्रीम दूध
  2. 2 टी स्पूननींबू का रस
  3. 2 टी स्पूनपानी
  4. 2 टेबल स्पूनशुगर पाउडर
  5. 2 टेबल स्पूनमिल्कमेड
  6. 1/2 कटोरीमिल्क पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले दूध गर्म होने रखें और नींबू का रस पानी के साथ मिलाकर रख लें।

  2. 2

    अब दूध में नींबू पानी का मिश्रण मिलाएं और छैना बना लें। छैना अच्छे से छलनी पे रखकर पानी निकाल लें।

  3. 3

    अब पूरे छैना को मिक्सी में डाल कर महीन पेस्ट बना लें।

  4. 4

    पूरे छैना मिश्रण को दो भाग में बांट लें। एक भाग को नॉन स्टिक पैन में भूनें। थोड़ी देर में मिल्कमेड डालें और मिलाएं।

  5. 5

    दूसरे भाग में शुगर पाउडर मिलाएं और हाथ से अच्छे से मिक्स करें

  6. 6

    मिल्कमेड वाले मिश्रण को शुगर वाले मिश्रण के साथ अच्छे से मिलाएं।

  7. 7

    अब इसके छोटे छोटे गोले बना लें और मिल्क पाउडर में रोल करें।

  8. 8

    हमारे कच्चा गोला सोंदेश तैयार हैं खाने के लिए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Madhvi Srivastava
Madhvi Srivastava @madhvi_sr
पर

Similar Recipes