लौकी कोफ़्ता (Lauki kofta recipe in hindi)

Rukhmani Chhattisgarhi RECIPE
Rukhmani Chhattisgarhi RECIPE @cook_20542913
Ch
शेयर कीजिए

सामग्री

6 सर्विंग
  1. 1 लौकी (छत्तीसगढ़, तुमा)
  2. 3प्याज लम्बे लम्बे काट ले
  3. 10 ग्रामफलवाली धनिया
  4. 1 चम्मचजीरा
  5. 4 मिर्ची काट कर
  6. 1 चम्मचमिर्ची पाउडर
  7. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  8. 1 चम्मचघर की बनी मसाला
  9. (फलवाली धनिया /लहसुन / प्याज पीस कर मसाला तैयार कर ले)

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    लौकी को काट कर, कीस कर धो ले

  2. 2

    कीसने के बाद सभी सामग्री को एकत्रित कर ले बेसन आटा मे मीठ सोडा, स्वादानुसार नमक, कटी हुई हरी मिर्ची डालकर फेट ले।

  3. 3

    फेटने के पश्चात पीठी को मुगंफल्ली तेल गर्म होने पर धीरे धीरे तल ले।

  4. 4

    सभी लौकी कोफ़्ता तल कर निकाल ले।

  5. 5

    अब प्याज को लम्बी लम्बी काट ले, मुगंफल्ली तेल गर्म होने छौंक लगाये। एव हल्दी मिर्ची पावडर कढ़ाई मे डाल कर चम्मच चलाये।

  6. 6

    फलवाली धनिया, लहसुन और प्याज का पेस्ट बना कर डाल दे बार बार चम्मच 🥄 चलाये और पानी डालकर उबलने दे। फिर लौकी कोफ़्ता को डाल दे और ऊपर से घर की बनी ♨ गर्म मसाला डालकर थोड़ी देर के लिए ढंके और बाद मे हरी धनिया पत्ती डालकर गैस को बंद कर दे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rukhmani Chhattisgarhi RECIPE
पर
Ch

कमैंट्स

Similar Recipes