सामग्री

  1. 1 कटोरीचने की दाल (5-6घन्टे भीगी हुई)
  2. 3-4हरी मिर्च
  3. 1बड़ा टुकड़ा अदरक
  4. 1/ चम्मच जीरा
  5. 5-6कली लहसुन
  6. 1 छोटाटुकड़ा दालचीनी
  7. 1/4 चम्मचकाली मिर्च के दाने
  8. 1प्याज (बारीक कटा हुआ)
  9. आवश्यकतानुसार हरा धनिया
  10. 1/2 चम्मचलाल मिर्च
  11. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  12. 1/2 चम्मचचाट मसाला
  13. 2 चम्मचचावल का आटा
  14. स्वादानुसारनमक
  15. आवश्यकतानुसार तेलतलने के लिए
  16. 6-7करी पत्ता

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक मिक्सर का जार लें उसमें जीरा, दालचीनी, काली मिर्च, चने की दाल, हरी मिर्च, अदरक, लहुसन और कढ़ी पत्ता डालकर पेस्ट तैयार कर लें।

  2. 2

    फिर दाल के मिश्रण में प्याज, हरा धनिया, चावल का आटा और सभी मसाले डालकर अच्छे से मिला लें।

  3. 3

    फिर हाथों में तेल लगाकर सारे मिश्रण के बड़े तैयार कर लें।

  4. 4

    एक कढ़ाई में तेल गर्म करें और सभी बड़ों को धीमी आंच पर सुनहरा होने तक तलें, जब बड़े अच्छे से तल जाए तो उन्हें प्लेट पर टिसू पेपर निकाल लें, और चटनी या सॉस के साथ सर्व करें।

प्रतिक्रियाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कमैंट्स

द्वारा लिखी

Neha Saxena
Neha Saxena @cook_23558518
पर

Similar Recipes