वेज तवा फ्राई (Veg Tawa Fry recipe in Hindi)

Prity Kumari
Prity Kumari @cook_24340650
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
  1. 3बैगन
  2. 10-भिन्डी
  3. 5-परवल
  4. 2-करेला
  5. 4-5आलू
  6. 1 चम्मचचाट मसाला
  7. 1 चम्मचकश्मीरी मिर्च पाउडर
  8. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  9. 1 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  10. 1 चम्मचजीरा पाउडर
  11. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  12. 2 चुटकीहींग
  13. 2प्याज
  14. 2टमाटर
  15. 4-5 चम्मचलहसुन,अदरक का पीसा हुआ
  16. 2-3 हरी मिर्च
  17. थोड़ा सा धनिया पत्ती
  18. 1 कटोरीतेल
  19. 2-3 चम्मचबटर
  20. स्वादानुसारनमक
  21. 1 चम्मचसौफ पाउडर
  22. 1/2 चम्मचमिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले सारे सब्जियों को बडे टुकड़ो मे काट लेना है भिन्डी को धोकर एक तरफ से बीच से काट लेना है।करेला को भी ऐसे ही काट लेना हैं, नमक लगाकर दस मिनट के लिए छोड़ देना है, जिससे करेले का कडवापन निकल जाए।

  2. 2

    अब सारी सब्जियों को एक एक कर तेल मे फ्राई कर लेना है।

  3. 3

    अब एक कटोरी मे थोडा नमक,कश्मीरी मिर्च पाउडर,चाट मसाला थोड़ा,सबको मिला लेना है।इन मसाले को सभी सब्जियों पे लगा दे।

  4. 4

    अब टमाटर, प्याज और हरी मिर्च को पीस ले ना है। कढाई गर्म करें, तेल डिले,हींग डाले।पीसी टमाटर,प्याज को डाल दे।थोडा भूने,धनिया पाउडर, हल्दी, लाल मिर्च पाउडर,कश्मीरी पाउडर,सौफ पाउडर, जीरा पाउडर,कसूरी मेथी,नमक डालकर तेल छोड़ने तक भूनना है।अन्त मे गरम मसाला औऱ. धनिया पत्ती डाल दे।मसाला तैयार है।

  5. 5

    अब तवा गरम करें, सभी सब्जियों को चारों तरफ से रख दे।जो भी सब्जि खानी हो,बीच तवे पे बटर डाल दे,फ्राई मसाले को डाल दे,सब्जी को डाले,थोडा पानी छिडक दे,जिससे सब्जी मुलायम हो जाए।उपर से चाट मसाला और धनिया पत्ती डाल दे।ऐसे ही सारी सब्जियों को तैयार कर ले।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Prity Kumari
Prity Kumari @cook_24340650
पर

Similar Recipes