कच्चे केले की भुजिया (kacche kele ki bhujiya recipe in Hindi)

Bimla mehta
Bimla mehta @cook_20257491
सासाराम बिहार

#mys #a
केले की चाहे कितने प्रकार के व्यंजन बनती हो लेकिन मैंने केले की भुजिया बनाया है यह भी खाने में बहुत ही टेस्टी लगता है l

कच्चे केले की भुजिया (kacche kele ki bhujiya recipe in Hindi)

#mys #a
केले की चाहे कितने प्रकार के व्यंजन बनती हो लेकिन मैंने केले की भुजिया बनाया है यह भी खाने में बहुत ही टेस्टी लगता है l

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
चार लोग
  1. 10कच्चा केला
  2. 4हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  3. 1/2 चम्मचजीरा काली मिर्च पाउडर
  4. 1 चुटकी हल्दी पाउडर
  5. 1/2 चम्मचजीरा
  6. 5 चम्मचसरसों का तेल
  7. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले केले को दोनों तरफ से काटकर हाथों से या चाकू से काट कर छिलका उतार ले उसके बाद धोकर गोल गोल केले को काट ले।

  2. 2

    गैस पर कढाई को चढाएं कढ़ाई में तेल डालें जीरा हरी मिर्च चटक जाए तब कटे हुए केले को डालकर बिना ढके मीडियम आंच पर भूनें।

  3. 3

    5 मिनट भुने के बाद उसमे हल्दी पाउडर काली मिर्च पाउडर नमक डालकर एक बार ढक्कन लगाकर 2 मिनट के लिए पकाएं उससे बात जब अच्छे से भुनकर कलर चेंज हो जाए तब गैस को बंद कर दें।

  4. 4

    भुने हुए भुजिया को प्लेट में निकाल कर रोटी पराठा चावल के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Bimla mehta
Bimla mehta @cook_20257491
पर
सासाराम बिहार

Similar Recipes