अंडा बिरयानी (Anda Biryani recipe in Hindi)

Binita Gupta
Binita Gupta @cook_21295146
New Delhi

#NV
#np2
आज मैंने पहली बार घर में अंडा बिरयानी ट्राई किया और पहली बार में ही एकदम परफेक्ट बना लिया घर में सब को बहुत पसंद आया।

अंडा बिरयानी (Anda Biryani recipe in Hindi)

#NV
#np2
आज मैंने पहली बार घर में अंडा बिरयानी ट्राई किया और पहली बार में ही एकदम परफेक्ट बना लिया घर में सब को बहुत पसंद आया।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

लगभग 1घंटा
3 लोगों के लिए
  1. ग्रेवी के लिए सामग्री:-
  2. 6अंडे
  3. 2प्याज बारीक टुकड़ों में कटा
  4. 2टमाटर बारीक टुकड़ों में कटा
  5. 1 बड़ा चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  6. 2 चम्मचबिरयानी मसाला
  7. 1 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  10. 1 कपताजा दही
  11. स्वादानुसारनमक
  12. 3 बड़े चम्मचरिफाइंड ऑयल
  13. बिरयानी की लेयर बनाने की सामग्री:-
  14. 1बड़ा कटोरी इंडिया गेट बासमती चावल
  15. कुछसाबुत गरम मसाले
  16. 2प्याज पतले लंबे टुकड़ों में कटा
  17. 2-3 चम्मच बारीक कटा हरा धनिया
  18. 1 चम्मचबारीक कटा पुदीना
  19. 1नींबू का रस
  20. 1 चम्मचकेवरा वाटर
  21. 3 बड़े चम्मचदेसी घी
  22. चुटकीभर ऑरेंज फूड कलर

कुकिंग निर्देश

लगभग 1घंटा
  1. 1

    सबसे पहले चावल को धोकर आधे घंटे के लिए भिगोकर रख दें ।अब किसी बड़े पतीले में पानी को डाल अच्छी तरह उबाल आने दें ।
    उसमें साबुत गरम मसाले डाल दें। साथ ही एक बड़ा चम्मच देसी घी,स्वाद अनुसार नमक और चावल डालकर अच्छी तरह पकाए। यहां चावल को हमें लगभग 80% ही पकाना है ।चावल पक जाने पर उसका पानी निकाल लें।

  2. 2

    अंडे को उबाल लें। छीलकर टूथपिक से अंडे में कुछ छेद कर लें। नमक, हल्दी लगाकर रख दें। कढाई में 4 बड़े चम्मच रिफाइंड ऑयल डालें। पतले कटे प्याज़ डालकर सुनहरा होने तक तल कर निकाल लें। अब उसी कढ़ाई में नमक हल्दी लगे अंडे को डालकर सुनहरा होने तक तल लें और निकाल ले।

  3. 3

    अब कढाई में आवश्यकतानुसार तेल डालकर बारीक कटा प्याज़ डाल दें ।सुनहरा होने पर अदरक लहसुन डालकर भूनें ।अच्छी तरह भून जाने पर बारीक कटे टमाटर डाल दें।

  4. 4

    साथ ही नमक हल्दी डालकर ढक कर पकाए ।टमाटर अच्छी तरह गल जाने पर दही डाल दें और साथ ही बिरयानी मसाला लाल मिर्च पाउडर भी डाल दें ।3..4 मिनट पकाएं ।कसूरी मेथी डाल दें ।लगभग एक छोटा कप पानी डाल दें। उबाल आने पर फ्राई किए हुए अंडे डालकर अच्छी तरह उबाल आने पर गैस बंद कर दे।

  5. 5

    अब पतीले में सबसे पहले चावल की लेयर डालें उसके ऊपर तीन अंडे और ग्रेवी डालें उसके ऊपर तले हुए प्याज़ पुदीने के पत्ते और धनिया के पत्ते डालें । फूड कलर डालें।फिर उसके ऊपर चावल की लेयर डालें और फिर अंडे की लेयर डालें ।बीच-बीच में हमें ऑरेंज फूड कलर भी डाल देना है।

  6. 6

    इस तरह से सब लेयर बन जाने पर नींबू का रस और देसी घी भी डाल दें।
    पतीले पे ढक्कन लगा किसी गीले कपड़े से पतीले को ढक दें और गर्म तवे के ऊपर पतीले को रखकर 10..15 मिनट धीमी आंच पर पकने दें ।गैस बंद कर दे ।केवरा वाटर डाल दें। तैयार है हमारा मजेदार अंडा बिरयानी ।आप इससे रायते के साथ गरमागरम सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Binita Gupta
Binita Gupta @cook_21295146
पर
New Delhi

Similar Recipes