पंजाबी छोले भटूरे (Punjabi chole bhature recipe in hindi)

Sushma Kumari
Sushma Kumari @sushmasavor
Noida

पंजाबी छोले भटूरे (Punjabi chole bhature recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१५-२० मिंट्स
4 लोग
  1. 1 कपचना
  2. 2प्याज
  3. 2टमाटर
  4. 1 इंचटुकड़ा अदरक का
  5. 5-6कलियां लहसुन की
  6. 3-4हरी मिर्च
  7. 1तेज़पता
  8. 2 चम्मचचाई की पती
  9. 1बड़ी इलाइची
  10. 2-3लौंग
  11. 1तुकडा दलचिनी
  12. 4-5दाने काली मिर्च
  13. 1छोटी इलायची
  14. नमक सवादानुसार
  15. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  16. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  17. 1 चम्मचचना मसाला
  18. 1 चम्मचजीरा पाउडर
  19. 1/2 छोटा चम्मच गरम मसाला
  20. 1 चम्मचसाबुत जीरा
  21. 1/2 चम्मच हीग
  22. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  23. 6-7 चम्मचतेल
  24. भटूरा के लिए
  25. 2 कपमैदा
  26. 1 कपसूजी
  27. 1 चम्मचबेकिंग सोडा
  28. 1/2 कप दही
  29. 4-5 चम्मचतेल
  30. 1 चम्मचचीनी
  31. नमक स्वाद अनुसार
  32. 1-2 चम्मचधनिया सजाने के लिए

कुकिंग निर्देश

१५-२० मिंट्स
  1. 1

    सबसे पहले छोले को 5 से 6 घंटे के लिए भिगोकर रख ले। अब कुकर में दो कप पानी डालकर छोले को डाल दें।एक सूती कपड़े में सभी साबुत खड़े मसाले और चाय पत्ती को डाल कर अच्छे से बांध ले और उसको पोटली बनाकर छोले में डाल दें। अब इसमें कटे हुए प्याज लहसुन और अदरक,स्वाद अनुसार नमक डालकर 5 से 6 सिटी आने तक उबाल ले।

  2. 2

    भटूरे का आटा गूथ कर रखेंगे। इसके लिए एक बर्तन में मैदा, सूजी, दही,नमक,बेकिंग सोडा, चीनी और तिल डालकर अच्छे से मिक्स कर ले। थोड़ा पानी डालकर इसका एक नर्म आटा गूथ लेंगे। फिर इसको धक कर रख दे।

  3. 3

    जब छोले अच्छे से उबल जाए तब इस मैं से पोटली निकाल कर अलग रख दे। टमाटर को मिक्सी में पेस्ट बना लेंगे। हरी मिर्च को पतली पतली काट कर रख ले। अब एक कड़ाही में तेल डालें फिर उस में हींग और जीरा डालकर भूनें। अब इसमें चना मसाला,गर्म मसाला,मिर्ची पाउडर,धनिया पाउडर,जीरा पाउडर को डालकर चलाएं और फिर इसमें टमाटर का पेस्ट भी डाल दें। मसाले जब अच्छे से भून जाए तब उसमें कटी हुई हरी मिर्च को भी डाल दें। अब इसमें छोले को डाल कर नमक,कसूरी मेथी और ½कप पानी डाल कर ५-६मिंट्स के लिए पकने दे।

  4. 4

    भटूरा को तलेगे।एक कड़ाही में तेल डालकर गर्म करें।आटा से पूड़ी से बड़ी लोई बनाकर उसको लंबे आकार में बेल लेंगे और गर्म तेल में डालकर दोनों तरफ पलटते हुए भुरा होने तक तलेंगे। इसी प्रकार सभी आटे से हम भटूरे बना कर रख लेंगे।

  5. 5

    जब छोले अच्छे से पक जाए तब उसमें ऊपर से धनिया पत्ती काटकर डाल दे। हमारे छोले भटूरे बन कर तैयार है। इसको किसी प्लेट में अच्छे से सजा परोसे। ये खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sushma Kumari
Sushma Kumari @sushmasavor
पर
Noida

कमैंट्स (13)

Chandar
Chandar @cook_39896725
बहुत बडीया छोले भटूरे रेसिपी

Similar Recipes