आलू पराठा (Aloo paratha recipe in hindi)

Rekha Devi
Rekha Devi @rekha10
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
3 सर्विंग
  1. आटा के लिए
  2. 500 ग्रामआटा
  3. 1 चम्मचनमक
  4. आवश्यकता अनुसारपानी गूथने के लिए
  5. भरावन के लिए
  6. 500 ग्रामआलू
  7. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  9. 1अजवाइन
  10. 4हरी मिर्च
  11. 2प्याज
  12. 2 चम्मचतेल
  13. 4लहसुन की कली
  14. स्वाद अनुसारनमक
  15. 1 छोटी चम्मचज़ीरा
  16. आवश्यकता अनुसारघी

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    एक बर्तन में आटा और नमक मिलाऐ और पानी से गुंथ ले। उसे 5 मिनट के लिए छोड़ दें।

  2. 2

    आलू को अच्छे से धोकर, कुकर में 2 सिटी लगाकर उबाल ले।जब आलू हल्का ठंडा हो जाए तब इसके छिलके निकाल ले। अब एक कढ़ाई में तेल गर्म कर उसमें जीरा डाले और जब ज़ीरा चटकने लगे तब उसमें प्याज, लहसुन मिलाऐ और प्याज को हल्का भूरा होने तक भुने फिर उसमे आलू मिलाकर सभी मसाले और हरी मिर्च मिलाऐ और 5 मिनट तक पकाऐ।

  3. 3

    आटे की भी उतनी लोइयां बनाएंगे जितनी स्टफिंग की लोइयां हैं।
    अब आटे की एक लोई लेकर, इसपर थोड़ा-सा सूखा आटा यानि पलथन लगाए हल्के हाथों से बेल लेंगे।फिर रोटी के बीच में स्टफिंग की लोई रखकर चारों तरफ से मोड़ते हुए पैक करें।अतिरिक्त आटे को चाहें तो निकाल दें।
    तैयार लोई को हथेली से दबाकर चिपटा कर देंगे।

  4. 4

    इस पर थोड़ा-सा पलथन और लगाकर हल्के हाथों से बेल लें।

  5. 5

    इसके बाद तवे पर बेला हुआ पराठा रखें। कुछ देर तक पकाने के बाद पराठे को पलटा दें।
    अब दूसरे साइड घी लगाकर पराठे को अच्छी तरह से सेंक लें।

  6. 6

    अब तैयार पराठे को मूँगफली चटनी, गर्म गर्म राजमा की सब्जी और ठंडी दही के साथ सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rekha Devi
Rekha Devi @rekha10
पर

कमैंट्स

Similar Recipes