लादी पाव (ladi pav recipe in hindi)

Mamta Shahu
Mamta Shahu @Desifoodie_1980
नालासोपारा पालघर महाराष्ट्रा

#family
#Lock
लॉक डाउन में पाव ब्रेड मिलना थोड़ा मुश्किल होता है
और हम मुंबई वालों की तो अधिकतर फूड पाव से ही जुड़ा होता है जैसे कि पाव भाजी मिसल पाव अंडा पाव आदि और मुंबई की जान वड़ा पाव इसलिए आज मैंने अपने घर वालो की डिमांड पर लादी पाव बनाया है।

लादी पाव (ladi pav recipe in hindi)

#family
#Lock
लॉक डाउन में पाव ब्रेड मिलना थोड़ा मुश्किल होता है
और हम मुंबई वालों की तो अधिकतर फूड पाव से ही जुड़ा होता है जैसे कि पाव भाजी मिसल पाव अंडा पाव आदि और मुंबई की जान वड़ा पाव इसलिए आज मैंने अपने घर वालो की डिमांड पर लादी पाव बनाया है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 mins
8 सर्विंग
  1. 1 +1/2 कप मैदा
  2. 1 कपगुनगुना दूध
  3. 2 टेबल स्पूनबटर
  4. 1 +1/2 टी स्पून ड्राई ईस्ट
  5. 1 टी स्पूनचीनी
  6. 1/2 टी स्पूननमक

कुकिंग निर्देश

20 mins
  1. 1

    एक बाउल में गुनगुना दूध डालें(एक टेबल स्पून बचा ले) और चीनी डाल का अच्छी तरह से मिक्स करे फिर ड्राई ईस्ट डाल कर मिक्स करे और 20-25 मिनट के लिए (ईस्ट के एक्टिव होने तक)ढक कर रख दे।

  2. 2

    एक बड़े बाउल में मैदा नमक डाल कर अच्छी तरह से मिक्स करें।

  3. 3

    ईस्ट के एक्टिव होने पर तैयार ईस्ट को मैदे में डाल कर नरम आता गूंथ ले।

  4. 4

    साफ़ किचन प्लेट फार्म पर थोड़ा सा बटर लगा दे फिर गूंथ हुए मैदे को थोड़ा थोड़ा बटर लगा कर 8-10 मिनट तक हथेलियों की सहायता से मसल मसल कर चिकना डो बना ले।

  5. 5

    तैयार डो को एक बड़े बाउल में रख दे और ढक जार 2-3 घंटे खमीर उठने के लिए रख दे।

  6. 6

    जब 2-3घंटे के बाद मैदा फूल कर डबल हो जाए फिर फूले हुए मैदे पर पंच करे और हल्के हाथों से मैदे को फैला दे फिर अंदर की ओर रोल करते हुए मिक्स करे इसी तरह 2-3मिनट करे।

  7. 7

    2-3मिनट के बाद मैदे को एक गोले का आकार दे और 8समान भाग में बाट ले।

  8. 8

    मैदे के एक एक भाग को ले और अंदर की ओर घूमते हुए एक गोल कर दे इसी तरह सभी बना ले।

  9. 9

    एक बेकिंग ट्रे को बटर लगा कर ग्रीस कर ले और फिर थोड़ी थोड़ी दूरी पर सभी पाव के गोले रख दे और दूध से सभी पाव गोले को ब्रश करे।

  10. 10

    ढक कर 35-40 मिनट के लिए रख दे 35-40मिनट में पाव के गोले फूल कर डबल हो जायेगे।

  11. 11

    माइक्रोवेव ओवन को 180डिग्री पर 10मिनट के लिए प्रिहीट करे।

  12. 12

    प्रिहीट माइक्रोवेव ओवन पाव को रख कर 20मिनट के लिए 180डिग्री पर बेक करे।

  13. 13

    20मिनट के बाद पाव बेक ही जायेगे ओवन दे निकाल कर गरम गरम पाव पर थोड़ा थोड़ा बटर लगा कर एक कपड़े से ढक दे पाव के ठंडा हो तक(ऐसा करने से हमारे पाव नरम रहेंगे)

  14. 14

    हमारे लादी पाव तैयार है पाव को अपनी मनपसंद डिश के साथ सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mamta Shahu
Mamta Shahu @Desifoodie_1980
पर
नालासोपारा पालघर महाराष्ट्रा
मै एक हाउस वाइफ हूँ। मैं एक आत्मनिर्भर वूमेन के रूप में अपने आप को रिप्रेजेंट करना चाहती हूं इसके लिए मैंने एक छोटी सी पहल की है मेरा एक यूट्यूब चैनल जिसका Mamta's Food Magic है और आप मुझे Instagram देख सकते हो जहां मैं कई फेमस ब्रांड के साथ Collaboration का चुकी हूं।और मैं अपने इसी मंच Cookpad हिंदी में कम्युनिटी मैनेजर के पद पर भी काम कर रही हूं। खाना बनाना मेरी हॉबी ही नहीं मेरा पैशन है।😍मुझे खाना बनाना और खाना बना कर अपने परिवार और दोस्तों खिलाना पसंद है । मै ऐसी रेसिपी बनाने की कोशिश करती हूँ जो झटपट बन जाए खाने मे स्वादिष्ट पौष्टिक हो और कम खर्च मे बन जाए।
और पढ़ें

Similar Recipes