खारा पोंगल(ven pongal)

 ~Sushma Mishra Home Chef
~Sushma Mishra Home Chef @sushmafoodandheart
Giridih Jharkhand

#CA2025
#week17
#साउथ इंडियन स्पेशल
#पोंगल
साउथ इंडियन टेम्पल में बनने वाली खारा पोंगल (Khara Pongal) एक बहुत ही लोकप्रिय, सात्विक और पौष्टिक डिश होती है, जो खासतौर पर भगवान को नैवेद्यम के रूप में अर्पित की जाती है। इसे "वेण पोंगल" (Ven Pongal) भी कहा जाता है। यह डिश दक्षिण भारत के मंदिरों में सुबह-सुबह पूजा के बाद भक्तों को प्रसाद रूप में दी जाती है।आज मैं पोंगल की रेसिपी शेयर कर रहीं हूं जिसे मैंने बैंगलोर के मिनाक्षी टेंपल में खाई हूं और उस प्रसाद मे मुझे जो भी सामग्री मिली उस डालकर थोडा अपने अंदाज में बनाई हूं बहुत ही स्वादिष्ट और बनाने में आसान रेसिपी है जिसे खाकर मन तृप्त हो जाता है। मेरे परिवार में यह सबको बहुत ही पसंद हैं।

🔸 खारा पोंगल की विशेषताएँ:

यह एक नमकीन और मसालेदार डिश होती है।

मुख्य सामग्री: चावल (राइस) और मूंग दाल (येलो मूंग स्प्लिट)।

इसका स्वाद बहुत ही मृदु, सात्विक और घी-युक्त होता है।

इसमें हींग, काली मिर्च, अदरक, करी पत्ता और काजू ,ऐक्छिक बादाम और किशमिश का तड़का डाला जाता है।

बिना लहसुन-प्याज के बनने वाली यह रेसिपी शुद्ध सात्विक भोजन का उदाहरण है।

खारा पोंगल(ven pongal)

#CA2025
#week17
#साउथ इंडियन स्पेशल
#पोंगल
साउथ इंडियन टेम्पल में बनने वाली खारा पोंगल (Khara Pongal) एक बहुत ही लोकप्रिय, सात्विक और पौष्टिक डिश होती है, जो खासतौर पर भगवान को नैवेद्यम के रूप में अर्पित की जाती है। इसे "वेण पोंगल" (Ven Pongal) भी कहा जाता है। यह डिश दक्षिण भारत के मंदिरों में सुबह-सुबह पूजा के बाद भक्तों को प्रसाद रूप में दी जाती है।आज मैं पोंगल की रेसिपी शेयर कर रहीं हूं जिसे मैंने बैंगलोर के मिनाक्षी टेंपल में खाई हूं और उस प्रसाद मे मुझे जो भी सामग्री मिली उस डालकर थोडा अपने अंदाज में बनाई हूं बहुत ही स्वादिष्ट और बनाने में आसान रेसिपी है जिसे खाकर मन तृप्त हो जाता है। मेरे परिवार में यह सबको बहुत ही पसंद हैं।

🔸 खारा पोंगल की विशेषताएँ:

यह एक नमकीन और मसालेदार डिश होती है।

मुख्य सामग्री: चावल (राइस) और मूंग दाल (येलो मूंग स्प्लिट)।

इसका स्वाद बहुत ही मृदु, सात्विक और घी-युक्त होता है।

इसमें हींग, काली मिर्च, अदरक, करी पत्ता और काजू ,ऐक्छिक बादाम और किशमिश का तड़का डाला जाता है।

बिना लहसुन-प्याज के बनने वाली यह रेसिपी शुद्ध सात्विक भोजन का उदाहरण है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट तैयारी के साथ
4 सर्विंग बाउल
  1. 1 कटोरीबासमती चावल
  2. 1/2 कटोरीपीली मूंग दाल
  3. 4 बड़े चम्मचघी
  4. 1 टुकड़ानारियल बारीक कटा हुआ
  5. 1 इंचअदरक बारीक और लच्छो में कटा हुआ
  6. 2हरी मिर्च स्लिट कटा हुआ
  7. 1 छोटी चम्मचसाबुत काली मिर्च
  8. 4लौंग और 2 छोटी इलायची
  9. 2बटन मिर्च
  10. 1/4 छोटी चम्मचहींग
  11. 1/2-1/2 छोटी चम्मचजीरा और राई
  12. 10-12काजू,4 बादाम और किशमिश ऐक्छिक
  13. कुछकरी पत्ते
  14. 1पिंच हल्दी पाउडर
  15. नमक स्वादानुसार

कुकिंग निर्देश

30 मिनट तैयारी के साथ
  1. 1

    खारा पोंगल बनानें की सभी सामग्री किचन काउंटर पर निकाल लें फिर गैस आंन कर पैन में मूंग की दाल डाल कर 5 मिनट भूनकर ठंडा होने पर बाउल में निकाल लें और साथ ही चावल डाल दें।

  2. 2

    अब 3-4 बाद पानी से धोकर साफ कर लें और कुकर में डाल दें।

  3. 3

    अब स्वादानुसार नमक और हल्दी पाउडर डालकर कर मिलाएं।

  4. 4

    अब नारियल के टुकड़े और 3 गुणा पानी डाल कर 2 सीटी आने तक पकाएं और ठंडा होने दें।

  5. 5

    अब पैन में घी डालकर जीरा,राई, हींग, काली मिर्च, लौंग, इलायची, लाल मिर्च, हरी मिर्च और काजू बादाम और किशमिश डालकर भूनें फिर करी पत्ते डालकर भूनें और गैस बंद कर दें।

  6. 6

    फिर कुकर का ढक्कन खोल कर मिलाएं और आवश्यक लगे तो थोड़ा गर्म पानी और नमक डालकर मिला लें अब तैयार तड़का को पोंगल में डालकर कर मिलाएं।

  7. 7

    गरमागरम पोंगल को घी और फ्राइड नट्स से गार्निश करें।

  8. 8

    फिर पसंद के चटनी के साथ सर्व करें मैं कुकुंबर रायता के साथ सर्व कि हूं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
 ~Sushma Mishra Home Chef
~Sushma Mishra Home Chef @sushmafoodandheart
पर
Giridih Jharkhand
जिन्दगी क्या है कुछ लजीज बनाने की फेहरिश्त ।खुशियाँ क्या है कुछ लजीज़ खाने की फेहरिस्त ।।Cooking is my passion....I love it .
और पढ़ें

Similar Recipes