पनीर मखनी (paneer makhni recipe in hindi)

Sunita Shah
Sunita Shah @sunita_shah
Ghaziabad(Delhi Ncr)

#box
#d

आज मैंने संडे स्पेशल में पनीर मखनी बनाई है। यह खाने में बहुत ही स्वादिस्ट लगती है। आप भी एक बार जरूर ट्राय करे।

पनीर मखनी (paneer makhni recipe in hindi)

#box
#d

आज मैंने संडे स्पेशल में पनीर मखनी बनाई है। यह खाने में बहुत ही स्वादिस्ट लगती है। आप भी एक बार जरूर ट्राय करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
6 सर्विंग
  1. 200 ग्रामपनीर
  2. 2मीडियम साइज प्याज़ मोटी कटी
  3. 2मीडियम साइज टमाटर मोटा कटा
  4. 1/2 इंचअदरक कटी
  5. 2हरी मिर्च कटी
  6. 15-20काजू के टुकड़े
  7. 1/2 कपताजी क्रीम या मलाई
  8. 2हरीइलायची
  9. 4लौंग
  10. 1बड़ी इलायची
  11. 2टुकड़ा दालचीनी
  12. 1/2छोटीचम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  13. 1तेजपत्ता
  14. 3छोटीचम्मचबटर
  15. 1/2छोटीचम्मचअदरक कद्दूकस की हुई
  16. 1/2छोटीचम्मचकसूरी मेथी
  17. 1/2छोटीचम्मचचीनी
  18. नमक स्वादानुसार
  19. पानी जरूरत अनुसार

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    पहले गैस पर कड़ाही रखेगे।1 छोटीचम्मचबटर डालेंगे। बटर डालते ही तुरंत काजू डाल देंगे। काजू हल्का गुलाबी होने पर प्याज,टमाटर,अदरक,हरी मिर्च और खरे मसाले डाल देंगे। 2 मिनट भून कर 1 कप पानी डालकर आंच धीमी कर ढककर 20 मिनट पकने देंगे।

  2. 2

    अब गैस बंद कर बाउल में निकालकर ठंडा होने देंगे। मिक्सी में पीसने से पहले इसमें से तेजपत्ता,बड़ी इलायची, छोटी इलायची निकाल कर इसे बारीक पीस लेंगे। अगर हम इन मसालों को नही निकालेंगे तो हमे पीसने के बाद चलनी से छानना होगा।

  3. 3

    पनीर को अपनी पसंद की शेप में काट लेंगे। अब गैस पर कड़ाही रखेंगे। 2 छोटीचम्मचबटर डालेंगे। पनीर डालकर हल्का शेक लेंगे। अब कद्दूकस की अदरक, हरी मिर्च डालेंगे। लाल मिर्च डालकर पिसी हुई ग्रेवी डाल देंगे।अगर गाढा लगे तो थोड़ा पानी डाल देंगे। नमक और पिसी चीनी डाल देंगे।

  4. 4

    कसूरी मेथी को हल्का सा तवे पर भून कर हाथों से मसाला कर डाल देंगे। 5 मिनट पका कर गैस बंद कर देंगे। ऊपर से मलाई या क्रीम डालकर मिक्स कर लेंगे।

  5. 5

    आपकी बहुत ही मजेदार स्वादिस्ट पनीर मखनी तैयार है। इसे चपाती या नान किसी के भी साथ एन्जॉय करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sunita Shah
Sunita Shah @sunita_shah
पर
Ghaziabad(Delhi Ncr)

कमैंट्स (7)

Similar Recipes