कश्मीरी दम आलू (Kashmiri dum aloo recipe in hindi)

Geeta Goradia
Geeta Goradia @cook_19400354

#goldenapron2
#वीक9
#जम्मू कश्मीर
#बुक

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45मिनिट
6-7 सर्विंग
  1. 500 ग्रामछोटे आलू
  2. 250 ग्रामदही
  3. 3 चम्मचसौंफ का पाउडर
  4. 2 चम्मचगरम मसाला
  5. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  6. 2 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च
  7. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  8. 1 टुकड़ातेज़ पत्ता
  9. 4इलायची
  10. 3लोंग
  11. स्वादानुसारनमक
  12. 2 चम्मचचीनी (ऑप्शनल)
  13. 2 चम्मचजीरा
  14. 4-5 चम्मचतेल
  15. आवश्यकता अनुसारहरा धनिया

कुकिंग निर्देश

45मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले छोटे-छोटे आलू को कुकर में डालकर एक सीटी बजा के उबाल लीजिए, उसको कच्चापक्का ही उबालना है. कुकर ठंडा हो जाए तब आलू के छिलके निकाल दीजिए और रूम टेंपरेचर पर ठंडा होने दीजिए.

  2. 2

    अब फोर्क की सहायता से आलू के चारों तरफ छोटे-छोटे छेद कर लीजिए. अब एक कड़ाई में तेल लीजिए और आलू को गोल्डन ब्राउन हो जाए तब तक डीप फ्राई कीजिए. अब आलू को एक अलग प्लेट में निकाल कर रख दीजिए.

  3. 3

    अब एक कड़ाही में 4 से 5 चम्मच तेल लीजिए और उसमें जीरा और हींग डालिए उसके बाद हल्दी डालिए, और जब जीरा भून जाए तब उसमें दही डालिए और उसको हिलाते रहिए आप उसमें सारे मसाले लाल मिर्च, धनिया पाउडर, गरम मसाला, लोंग, इलाइची और तज को पीसकर उसका पाउडर, नमक, चीनी, सौंफ पाउडर, डालकर सब मिक्स कर लीजिए. अब 2 मिनट तक ढक्कन बंद करके उसको पकने दीजिये, 2 मिनट बाद उसमें आलू मिक्स कर लीजिए.

  4. 4

    5 से 7 मिनट तक ढक्कन बंद करके आलू और मसाले को मिक्स होने दीजिए, उसके बाद एक बाउल में सब्जी निकालकर हरा धनिया ऊपर डालकर उसको गार्निश करें. तो तैयार है हमारे कश्मीरी दम आलू.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Geeta Goradia
Geeta Goradia @cook_19400354
पर

कमैंट्स

Similar Recipes