दोपहर की थाली (लंच) (dopahar ki thali recipe in Hindi)

 ~Sushma Mishra Home Chef
~Sushma Mishra Home Chef @sushmafoodandheart
Giridih Jharkhand

#auguststar
#time
Post 2
आज मै दोपहर की थाली बनाई हूं जो भारतीयों के हर घर में दोपहर में बनाई जाती हैं ।जो स्वादिष्ट और पौष्टिक तत्वों से भरपूर होता है ।

दोपहर की थाली (लंच) (dopahar ki thali recipe in Hindi)

#auguststar
#time
Post 2
आज मै दोपहर की थाली बनाई हूं जो भारतीयों के हर घर में दोपहर में बनाई जाती हैं ।जो स्वादिष्ट और पौष्टिक तत्वों से भरपूर होता है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1/1/2 घंटे
4 सर्विंग
  1. 1 कटोरीचावल ।
  2. 1/2 कटोरीमिक्स दाल (अरहर,मूंग और मसूर)
  3. 250 ग्रामपरवल ।(मसाला परवल के लिए)
  4. 300 ग्रामबैंगन । (सब्जी के लिए)
  5. 200 ग्रामआलू ।
  6. 1मूली ।
  7. 1/2 कटोरीपुदीना पत्ता । (चटनी के लिए)
  8. 1 कटोरीहरा धनिया पत्ती ।
  9. 1/2कटा कच्चा आम ।
  10. 2हरी मिर्च
  11. स्वादानुसार नमक।
  12. 1खीरा ।(सलाद के लिए)
  13. 2प्याज ।
  14. 2हरी मिर्च
  15. 1/2नींबू।
  16. 1/2काला नमक
  17. 1/2 कटोरीतिसी औरी ।
  18. 1/2 कटोरीसरसों तेल
  19. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  20. 2 चम्मचहल्दी पाउडर
  21. 1/2मिर्च मसाला पाउडर ।
  22. 1 चम्मचसब्जी मसाला पाउडर ।
  23. 1/2गरम मसाला पाउडर
  24. 1/2काली मिर्च पाउडर ।
  25. 1 चम्मचजीरा पाउडर
  26. 1/2पांच फोरन
  27. 1 चम्मचजीरा ।
  28. 1/2हींग ।
  29. 2 चम्मचघी ।
  30. (सभी माप टी स्पून से)

कुकिंग निर्देश

1/1/2 घंटे
  1. 1

    गैस आँन कर पतीले मे पानी उबाल लें और चावल को धोकर डालकर पकाकर पानी निथार लें ।

  2. 2

    गैस आंन कर कुकर मे दाल सेट कर चढा़एं और 2 सीटी लगाकर जीरा हींग का बघार लगाएँ ।

  3. 3

    आटा गूंथ लें और रोटी बेलकर तवा पर सेंके और घी लगाकर मोडकर रखें ।

  4. 4

    आलू और बैंगन का सब्जी बनाएं ।

  5. 5

    खीराऔर प्याज़ को छिलकर धोकर साफ कर लें फिर सलाद काट लें ।फिर मिर्च और नींबू काटकर डाल दें ।खाने के समय नमक डालकर परोसें ।

  6. 6

    कडाही मे तेल गरम करें और धीमी आंच पर कुरकुरा होने तक भूनें ।

  7. 7

    धनिया और पुदीना की पतियों को धोकर साफ कर ले ।और छोटे टुकड़ों में काट लें और नमक,मिर्च और नींबू निचोड कर पीस लें ।

  8. 8

    परवल को लम्बे टुकड़ों में काट ले और मसाला डालकर अच्छी तरह से भूनें ।

  9. 9

    सभी सामग्री को निकाल लें और थाली मे निकाल लें और सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
 ~Sushma Mishra Home Chef
~Sushma Mishra Home Chef @sushmafoodandheart
पर
Giridih Jharkhand
जिन्दगी क्या है कुछ लजीज बनाने की फेहरिश्त ।खुशियाँ क्या है कुछ लजीज़ खाने की फेहरिस्त ।।Cooking is my passion....I love it .
और पढ़ें

Similar Recipes