अचारी भिंडी (Achari bhindi recipe in Hindi)

Sanjana Jai Lohana
Sanjana Jai Lohana @cook_12131005
जयपुर

अचारी भिंडी (Achari bhindi recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1पाव भिंडी
  2. 1 चमचसौंफ
  3. 1/4 चमचअजवाईन
  4. 1 चमचसाबित धनिया
  5. 1/2 चमचराई
  6. 1/2 चमचमेथी दाना
  7. 1 चमचबेसन
  8. 1/2 चमचजीरा
  9. नमक स्वादानुसार
  10. 11/2 चमचलाल मिर्च पाउडर
  11. 1/2 चमचहल्दी पाउडर
  12. 1प्याज
  13. 1नींबू का रस

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    भिंडी को धोकर सुखा लेंगे। फिर इनको चित्र में दिखाए अनुसार बीच से कट कर दो टुकड़े कर देंगे। इनको गरम तेल में तल लेंगे ।

  2. 2

    राई,जीरा,सौंफ, अजवाईन, धनिया मेथी दाना इन सबको गरम तवे पर सैक लेंगे

  3. 3

    ठंडा कर पिस लेंगे। अभी एक कढ़ाई में थोड़ा तेल डालकर 1 प्याज कटा हुआ डालकर भुनेंगे अभी भिंडी डालकर

  4. 4

    नमक ओर यह पिसा मसाला, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, अमचुर पाउडर डालकर मिला लेंगे ।

  5. 5

    कुछ देर पकाने के बाद गैस बंद कर देंगे। उपर से निंबु का रस डालकर तुरंत सर्व करेंगे। चपाती के साथ

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sanjana Jai Lohana
Sanjana Jai Lohana @cook_12131005
पर
जयपुर

Similar Recipes