कॉर्न मावा पराठा विथ बीटरूट (Corn Mawa paratha with beetroot recipe in Hindi)

Rakhi
Rakhi @Rakhi

#Cj#week2 यह रेसिपी टेस्टी और हेल्दी है

कॉर्न मावा पराठा विथ बीटरूट (Corn Mawa paratha with beetroot recipe in Hindi)

#Cj#week2 यह रेसिपी टेस्टी और हेल्दी है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
2 लोग
  1. 2 कटोरीगेहूं आटा
  2. 200 ग्राममकई
  3. 2आलू
  4. 1बड़ा प्याज
  5. 100 ग्रामबिट जूस
  6. 150 ग्रामफीका मावा
  7. 5लहसुन की कलियां
  8. 1 छोटाटुकड़ा अदरक
  9. 2हरी मिर्च
  10. 1/1 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  11. 1/1 चम्मचहल्दी पाउडर
  12. 1/1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  13. 1/1 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  14. 1/1 चम्मचजीरा पाउडर
  15. आवश्यकता अनुसारघी
  16. स्वादानुसारनमक
  17. 1/2 चम्मचहरा धनिया

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले बड़ा बर्तन ले उसमें आटा डाले आटे बीट के जूस से घून ले और उसको रेस्ट के लिए रख दें।

  2. 2

    फिर मकई को उबले करके मिक्सर ग्राइंडर में दरदरा पीस लें। आलू को उबले कर ले प्याज़ को बारीक काट लें।

  3. 3

    फिर एक कढ़ाई ले कढ़ाई में घी डाले उसके बाद अदरक लहसुन हरी मिर्च का पेस्ट डाले,फिर बारीक कटा हुआ प्याज़ डालकर थोड़ी देर पकाएं उसके बाद मकई डाल दें उसके बाद आलू डालें आलू डालने के बाद मावा डाल दे हल्दी पाउडर,लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला पाउडर,जीरा, पाउडर,काली मिर्च का पाउडर,नमक, सारे मसालों को डालकर अच्छी तरह से सब चीजों को मिक्स कर दे उसके बाद हरा धनिया डाल दे तो तैयार है मकई मावा मसाला ।

  4. 4
  5. 5

    अब दूसरी तरफ तवे को गरम करे और आटे की लूईया बनाएं लुई को चकले पर आधा बेले उसमें मसाले की स्टफ़िंग रखे और जिस आकार में आप को पसंद हो उस आकार में आप पराठा रेडी करे मैंने ट्रायंगल आकार मे बनाया फिर तवे पर इसको डाले और दोनो तरफ से शेक ले दोनों तरफ से घी लगाएं। तो तैयार है मकई मावा पराठा विथ बीट रूट।

  6. 6
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rakhi
Rakhi @Rakhi
पर

Similar Recipes