राइस हार्ट इन राजमा मसाला (Rice Heart in Rajma Masala recipe in Hindi)

Poonam Gupta
Poonam Gupta @cook_11996502
Ahmedabad

#राजमाछोले
राजमा मसाला पंजाबियों का पसंदीदा फ़ूड है पर पूरे भारत में लोकप्रिय है।

राइस हार्ट इन राजमा मसाला (Rice Heart in Rajma Masala recipe in Hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है

#राजमाछोले
राजमा मसाला पंजाबियों का पसंदीदा फ़ूड है पर पूरे भारत में लोकप्रिय है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपराजमा रातभर भीगे हुए
  2. 1बड़ा प्याज़ बारीक कटा हुआ
  3. 3मिडीयम टमाटर की प्यूरी
  4. 1 टुकड़ाअदरक
  5. 6-7कलियाँ लहसुन की
  6. 2हरी मिर्च
  7. 4 टेबल स्पूनतेल + मक्खन
  8. 1/2 चम्मचजीरा
  9. 1तेजपत्ता
  10. 1/4 चम्मचहल्दी
  11. 1 टेबल स्पूनधनिया पाउडर
  12. 1/2 टेबल स्पूनजीरा पाउडर
  13. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  14. 1/2 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  15. 1/2 चम्मचकसूरी मेथी
  16. नमक स्वादानुसार
  17. 2 चम्मचहरा धनिया बारीक कटा हुआ

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    कुकर में राजमा और 3-4 कप पानी डालकर 4-5 सीटी आने तक उबलने रखें।

  2. 2

    अदरक, लहसुन और हरी मिर्च को क्रश करें।

  3. 3

    एक पेन में तेल और मक्खन डालकर मिडीयम फ्लेम पर रखें।

  4. 4

    जब गरम हो जाये तो तेजपत्ता और जीरा डालें।

  5. 5

    जब जीरा चटकने लगे तब प्याज़ डालकर भूनें।

  6. 6

    अब क्रश किए हुए अदरक लहसुन और हरी मिर्च डालकर मिक्स करें और हल्का ब्राउन होने तक भूनें।

  7. 7

    अब टमाटर प्यूरी डालें और थोड़ी देर भूनें।

  8. 8

    जब तेल छूटने लगे तब हल्दी धनिया पाउडर जीरा पाउडर लाल मिर्च पाउडर गरम मसाला पाउडर कसूरी मेथी और नमक डालकर मिक्स करें और 2_3 सेकेन्ड भूनें।

  9. 9

    अब उबला राजमा पानी के साथ डालकर मिक्स करें और जरूरत अनुसार पानी डालें और 7-8 मिनट ढककर स्लो फ्लेम पर पकने रखें।

  10. 10

    अब चमचे के पिछले हिस्से से कुछ राजमा को मेश करें जिससे थोडी थीक ग्रेवी बनें।

  11. 11

    हरा धनिया डालें और राजमा मसाला को रोटी, परांठा या जीरा राइस के साथ सर्व करें।

  12. 12

    मैंने यहाँ चावल के हार्ट बनाकर राजमा मसाला के साथ सर्व किए हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Poonam Gupta
Poonam Gupta @cook_11996502
पर
Ahmedabad

कमैंट्स

Similar Recipes