सेव खमणी (अमीरी खमन) (Sev khamani (Amiri khaman) recipe in hindi)

BHOOMIKA GUPTA
BHOOMIKA GUPTA @cook_15672044
Ahmedabad
शेयर कीजिए

सामग्री

४ servings
  1. 1 कपचना दाल
  2. 3/4 कपदूध
  3. 1/4 कपतेल
  4. 4तीखी हरी मिर्च
  5. 1 छोटी चम्मचअदरक का पेस्ट
  6. 1 छोटी चम्मचलहसुन का पेस्ट
  7. 1/2 छोटी चम्मचसरसों (राई) के दाने
  8. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 1 बड़ा चम्मच काजू के टुकड़े
  10. 2-3 बड़े चमच चीनी पाउडर
  11. 1बड़े नींबू का रस
  12. 1 बड़ा चम्मच बारीक कटा हुआ हरा धनिया
  13. 1 छोटा चम्मच या स्वादानुसारनमक
  14. आवश्यकता अनुसार अनार के दाने सजावट के लिए
  15. आवश्यकता अनुसारमहीन सेव

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    चना दाल को अच्छी तरह धो कर ४-५ घंटों के लिए पानी में भिगो दें। अब सारा पानी निकालकर एक मिक्सी जार में डाल और हरी मिर्च डालकर दरदरा पेस्ट बना लें। जरूरत हो तो २-३ चम्मच पानी डालकर पीस लें।

  2. 2

    एक पैन में तेल गरम करें, राई तड़काएं,अदरक लहसुन की पेस्ट डालकर १ मिनट भून लें। अब हल्दी पाउडर और दाल की पेस्ट डालकर अच्छी तरह मिला लें।

  3. 3

    अब ३-४ चम्मच दूध डालकर धीमी आंच पर ढककर २ मिनट पकाएं। अब एक बार चला लें फिर वापस ३-४ चम्मच दूध डालकर ढक कर २ मिनट पकाएं।वापिस चला लें।ऐसे ही ४-५ बार करते रहें।

  4. 4

    अब काजू,नमक डालकर ढककर २ मिनट पकाएं।

  5. 5

    अब चीनी पाउडर और नींबू का रस मिलाकर २ मिनट पकाएं। कटा हुआ हरा धनिया डालकर मिला लें।

  6. 6

    अब एक सर्विंग प्लेट में थोड़ा निकाल लें उसके उपर महीन सेव,अनार के दाने और हरा धनिया डालकर परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
BHOOMIKA GUPTA
BHOOMIKA GUPTA @cook_15672044
पर
Ahmedabad

Similar Recipes