सांबर बड़ा (Sambar bada recipe in hindi)

Rashmi
Rashmi @dolly001

#wd2023
#mrw
#W1
मैंने यह रेसिपी वुमन स्पेशल और कोंबो स्पेशल बनाई है क्योंकि मुझे साउथ इंडियन खाना बहुत पसंद है तो मुझे सांबर बड़ा भी बहुत अच्छा लगता है।

सांबर बड़ा (Sambar bada recipe in hindi)

#wd2023
#mrw
#W1
मैंने यह रेसिपी वुमन स्पेशल और कोंबो स्पेशल बनाई है क्योंकि मुझे साउथ इंडियन खाना बहुत पसंद है तो मुझे सांबर बड़ा भी बहुत अच्छा लगता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. बड़ा बनाने की सामग्री
  2. 250 ग्राम उड़द की दाल
  3. थोड़ा सा तेल बड़े तलने के लिए
  4. सांबर बनाने की सामग्री
  5. 150 ग्राम अरहर की दाल
  6. 1 छोटा लौकी बारीक कटा हुआ
  7. 4प्याज मोटी कटी हुई
  8. 4 टमाटर
  9. थोड़ी सी कड़ी पत्ता
  10. 1/2 चम्मच राई दाना
  11. 4 बड़े चम्मचसांबर मसाला
  12. स्वाद अनुसार नमक
  13. 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  14. थोड़ा सा इमली का पानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    बड़े बनाने के लिए रात को दाल को भिगो कर रख देंगे सुबह को इसको महीन पीसकर पेस्ट बनाकर रख लेंगे थोड़ा सा इस को फेट लें कढ़ाई में तेल डालें और हाथों पर थोड़ा सा पानी लगा कर एक छोटी लोई पिसी हुई पट्टीपट्टी के लेंगे और बीच में छेद करेंगे और इसे तलने के लिए छोड़ देंगे इसी तरह सारे बड़े तैयार करके रख लेंगे।

  2. 2

    सांबर बनाने के लिए अरहर की दाल को 10 मिनट के लिए भिगो कर रख देंगे उसके बाद एक प्रेशर कुकर में लौकी के टुकड़े प्याज़ और टमाटर डालकर इसे नरम होने तक सिटी लगा लेंगे उसके बाद भीगी हुई दाल को इसमें डालेंगे हल्दी और नमक डालेंगे और दाल गलने तक हमें प्रेशर कुकर में सीटी लगा लेनी है दो-तीन सिटी लगाने पर दाल हमारी गल जाएगी ढक्कन खोल कर इसे अच्छी तरह से मैशकर लेंगे।

  3. 3

    अब इसका तडका तैयार करने के लिए एक पैन में देसी घी या जो आपको घी तेल में बनानी है वह डालकर गर्म करेंगे जब घी गरम हो जाए तब इसमें हींग डालें और राईऔर साभरमसाला और कड़ी पत्ता डालें डालकर इसे चला ले इसके बाद इसमें तैयार करी हुई दाल को डालें। जो आपने इमली का पल्प निकाला है वह भी इसमें डाल क दाल 5 मिनट के लिए उबालें। लीजिए तैयार हैं हमारी सांबर जब मन करे तब इस को गर्म करें और बड़े को डालें और टेस्टी साभरने बड़े कोइंजॉय करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rashmi
Rashmi @dolly001
पर

Similar Recipes