मूंग स्प्राउट्स चीला विथ चटनी ।

 ~Sushma Mishra Home Chef
~Sushma Mishra Home Chef @sushmafoodandheart
Giridih Jharkhand

#hp
#Moong sprouts
#week1
हाई प्रोटीन से भरपूर साबुत मूंग का स्प्राउट्स बहुत ही हेल्दी डाइट माना जाता है।इसका सेवन करने से आंखों की रोशनी और ब्लड सर्कुलेशन सही होने के साथ ही ब्लड क्लोटिंग की समस्या का भी निदान होता है। इसमें हेमोग्लोबीन की मात्रा अधिक होने के कारण एनिमिया दूर करती है साथ ही वजन कम करने में मदद करता है। मैं सप्ताह में दो-तीन बार सुबह के नाश्ते में स्प्राउट्स मूंग का चीला बनातीं हूं जो स्वादिष्ट होने के साथ ही हेल्दी डाइट और वजन कम करता है।

मूंग स्प्राउट्स चीला विथ चटनी ।

#hp
#Moong sprouts
#week1
हाई प्रोटीन से भरपूर साबुत मूंग का स्प्राउट्स बहुत ही हेल्दी डाइट माना जाता है।इसका सेवन करने से आंखों की रोशनी और ब्लड सर्कुलेशन सही होने के साथ ही ब्लड क्लोटिंग की समस्या का भी निदान होता है। इसमें हेमोग्लोबीन की मात्रा अधिक होने के कारण एनिमिया दूर करती है साथ ही वजन कम करने में मदद करता है। मैं सप्ताह में दो-तीन बार सुबह के नाश्ते में स्प्राउट्स मूंग का चीला बनातीं हूं जो स्वादिष्ट होने के साथ ही हेल्दी डाइट और वजन कम करता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35 मिनट
6 chilla
  1. 1 कपसाबुत मूंग
  2. 1/2 कपसूजी
  3. 1/4 कपदही
  4. 1/2 छोटी चम्मचजीरा
  5. 2हरी मिर्च, 1टुकडा़ अदरक
  6. 1 छोटी चम्मचईनोफ्रूट नमक
  7. नमक स्वादानुसार
  8. घी जरूरत अनुसार
  9. 1 कटोरीमूंगफली और करी पत्ते की चटनी

कुकिंग निर्देश

35 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मूंग को साफ कर पानी से धोकर 5 घंटे भिगो कर रख दें फिर पानी से निकाल कर स्ट्रेनर में डालकर रखें ताकि एक्स्ट्रा पानी निकल जाए फिर जालीदार ढक्कन वाले कंटीनर या कपड़े में बांध रखें ताकि अंकुरित हो जाएं।अब सूजी में दही डालकर मिलाएं और आवश्यकता अनुसार पानी डालकर मिलाएं और रेस्ट पर रखें फिर अंकुरित मूंग को मिक्सी के जार में डालकर साथ ही हरी मिर्च, अदरक और जीरा डाल कर महीन पीस लें और सूजी में डालकर मिलाएं और जरूरत पड़ने पर थोड़ा पानी और नमक डालकर मिलाएं।

  2. 2

    अब गैस आंन कर नॉनस्टिक तवे को गरम करें फिर चीला के मिश्रण में ईनो फ्रूट नमक डालकर मिलाएं और तवे को घी से ग्रीस कर चीला का घोल सेंटर में डालकर फैलाते हुए चीला बनाएं फिर साइड से थोड़ा घी डालकर पकाएं।

  3. 3

    एक तरफ से चीला जब गोल्डन ब्राउन और कुरकुरे होने पर दूसरी तरफ पलट कर पकाएं।

  4. 4

    अब गर्मागर्म स्वादिष्ट स्प्राउट्स मूंग चीला को चटनी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
 ~Sushma Mishra Home Chef
~Sushma Mishra Home Chef @sushmafoodandheart
पर
Giridih Jharkhand
जिन्दगी क्या है कुछ लजीज बनाने की फेहरिश्त ।खुशियाँ क्या है कुछ लजीज़ खाने की फेहरिस्त ।।Cooking is my passion....I love it .
और पढ़ें

Similar Recipes