काजू करी

Rekha Pandey
Rekha Pandey @rekha1960
शेयर कीजिए

सामग्री

50 मिनट
2 लोग
  1. व्हाइट पेस्ट:-- 2 बड़े प्याज,
  2. 2 बड़े चम्मचकाजू,
  3. 1 छोटा चम्मचनमक,
  4. करी:-- 2 बड़े चम्मच घी,
  5. 2 बड़े चम्मचतेल,
  6. 1 छोटा चम्मचजीरा,
  7. 3बड़े प्याज़ बारीक कटे हुए,
  8. 5हरी मिर्च बारीक कटी हुई,
  9. 4टेबल स्पुन टोमेटो प्यूरी,
  10. 1/2 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर,
  11. 2 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर,
  12. 1 छोटा चम्मचनमक,
  13. 2 छोटा चम्मचसब्जी मसाला,
  14. 1 छोटा चम्मचकिचन किंग मसाला,
  15. 1/2 छोटा चम्मचगरम मसाला पाउडर,
  16. 3 बड़े चम्मचकाजू,
  17. 2 बड़े चम्मचबारीक कटा हुआ हरा धनिया,

कुकिंग निर्देश

50 मिनट
  1. 1

    व्हाइट पेस्ट बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में पानी गरम करें, पानी में नमक डालकर मिलायें और उसमें उबाल आने पर कटे हुए प्याज़ और काजू डालें ।

  2. 2

    2 मिनट अच्छी तरह से उबलने पर धीमी आंच पर 5 मिनट पकायें, छानकर ठंडा करें और मिक्सी जार में प्याज़ और काजू डालकर स्मुथ पेस्ट बनायें ।

  3. 3

    करी:-- सबसे पहले एक पैन में घी गरम करें उसमें काजू डालकर हल्का लाल होने तक पकायें और बाहर निकालकर अलग रखें ।

  4. 4

    अब इस बचे हुए घी में तेल डालकर गरम करें, उसमें सबसे पहले जीरा डालें जीरा तड़तड़ाने पर बारीक कटा हुआ प्याज़ और हरी मिर्च बारीक कटी हुई डालकर मिलायें

  5. 5

    प्याज हल्का लाल होने अदरक लहसुन पेस्ट डालकर मिलायें, 2 मिनट पकाने के बाद हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, सब्जी मसाला, किचन किंग मसाला, गरम मसाला डालकर मिलायें ।

  6. 6

    कुछ देर भुनने के बाद टोमेटो प्यूरी डालकर मिलायें, नमक डालकर मिलायें धीमी आंच पर ढंककर तेल छोड़े तक पकायें ।

  7. 7

    इसके बाद इसमें व्हाइट पेस्ट डालकर मिलायें और 1 मिनट पकायें, इसके बाद इसमें ½ कप पानी डालकर मिलायें धीमी आंच पर पकायें । तले हुए काजू डालकर मिलायें, हरा धनिया डालें ।

  8. 8

    तैयार काजू करी सर्विंग प्लेट में निकाल कर तले हुए काजू और बारीक कटा हुआ हरा धनिया डालकरसर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rekha Pandey
Rekha Pandey @rekha1960
पर

Similar Recipes