अमृतसरी पनीर स्टफ्ड कुलचा (Amritsari Paneer Stuffed Kulcha Recipe In Hindi)

 ~Sushma Mishra Home Chef
~Sushma Mishra Home Chef @sushmafoodandheart
Giridih Jharkhand

#Ebook2020
#State9
#punjab
#kulcha
Post 1
#GA4
#Week1
#punjabi
अमृतसरी स्टफ्ड कुलचा पंजाबी कुजि़न है जो अमूमन आलू से तैयार मसालें भरकर तंदूर मे सेंका जाता हैं और ढेर सारा मक्खन लगाकर छोले के साथ सर्व किया जाता हैं ।समयानुसार इसकी स्टफिंग मे अनेक प्रकार के चीजों को भरकर बनाया जा्ने लगाऔर सुविधा के अनुसार तंदूर के स्थान पर तवा का इस्तेमाल सेंकने के लिए किया जाने लगा ।मैं आज अपनी रसोई से पनीर स्टफ्ड कुलचा की रेशिपी बनाने की शेयर कर रही हूं जो स्वादिष्ट होने के साथ साथ पौष्टिकता से भरपूर है ।आशा करते है आप सब को बहुत पसंद आएगी ।

अमृतसरी पनीर स्टफ्ड कुलचा (Amritsari Paneer Stuffed Kulcha Recipe In Hindi)

#Ebook2020
#State9
#punjab
#kulcha
Post 1
#GA4
#Week1
#punjabi
अमृतसरी स्टफ्ड कुलचा पंजाबी कुजि़न है जो अमूमन आलू से तैयार मसालें भरकर तंदूर मे सेंका जाता हैं और ढेर सारा मक्खन लगाकर छोले के साथ सर्व किया जाता हैं ।समयानुसार इसकी स्टफिंग मे अनेक प्रकार के चीजों को भरकर बनाया जा्ने लगाऔर सुविधा के अनुसार तंदूर के स्थान पर तवा का इस्तेमाल सेंकने के लिए किया जाने लगा ।मैं आज अपनी रसोई से पनीर स्टफ्ड कुलचा की रेशिपी बनाने की शेयर कर रही हूं जो स्वादिष्ट होने के साथ साथ पौष्टिकता से भरपूर है ।आशा करते है आप सब को बहुत पसंद आएगी ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 सर्विंग
  1. 500 ग्राममैदा (कुलचा के लिए)
  2. 1/2 कटोरीताजा दही
  3. 1 टी स्पूनमीठा सोडा
  4. 1 चम्मचचीनी
  5. 1/2 चम्मच नमक
  6. 1/2 कपरिफाइंड तेल या बटर
  7. आवश्यकतानुसार पानी
  8. 5-6उबले आलू स्मैशड किए हुए ।( कुलचा के स्ट्फिंग के लिए ।
  9. 100 ग्रामपनीर कद्दूकस किया हुआ ।
  10. 2गाजर कद्दूकस किया हुआ
  11. 1 चम्मचनमक
  12. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  13. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  14. 1/2 चम्मचजीरा पाउडर
  15. 1/2 चम्मचचाट मसाला पाउडर
  16. 1 बडा़ चम्मच तेल
  17. आवश्यकतानुसार बटर (कुलचा पर लगाने के लिए)

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    मैदा मे दही, मीठा सोडा,चीनी,तेल और नमक डालकर अच्छी तरह से मिलाएं।फिर पानी डालकर आटा गूंथ लें और थोड़ी देर मसले और 2 -3 घंटे के लिए ढककर रखें ।

  2. 2

    अब स्ट्फिंग तैयार करने के लिए गैस आंन करें और कडा़ही मे तेल डालकर सभी मसाले और 1चम्मच पानी डालकर भूने फिर गाजर डालकर भूने फिर पनीर डाल कर भून लें ।

  3. 3

    अब आलू डाल दें ।

  4. 4

    फिर आलू को भूने और चाट मसाला और नमक डालकर अच्छी तरह से मिलाएं।फिर और गैस बंद कर दें ।

  5. 5

    फिर आटा को चेक करें ।आटा फुलकर कुछ इस तरह का हो जाता है ।

  6. 6

    स्ट्फिंग को प्लेट में निकाल कर ठंडा होने दें ।आटा को हल्के हाथों से मसले और लोईयां तोड़ कर पेडे़ बना कर थोड़ा बेलें ।

  7. 7

    फिर स्टफिंग लोई पर रखें और गोलाई सै अच्छी तरह से बंद कर ओवेल रोटी बेलकर उपर मे थोड़ा उँगली से टैप्ड करें और चम्मच से पानी लगाकर पानी लगे साईड को गर्म तवा पर डाल दें ताकि तवा मे चिपक जाएं और सिंकने दें ।

  8. 8

    फिर तवा पलट कर गैस फ्लेम पर सेंक लें ।( मेरा कुलचा तवा से निकल गया था इसलिए मैं चिमटे से सेंक रही हूं ।

  9. 9

    फिर कुलचे पर बटर लगाएं ।

  10. 10

    फिर गरम कुलचे को छोले और ठंडा लस्सी के साथ सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
 ~Sushma Mishra Home Chef
~Sushma Mishra Home Chef @sushmafoodandheart
पर
Giridih Jharkhand
जिन्दगी क्या है कुछ लजीज बनाने की फेहरिश्त ।खुशियाँ क्या है कुछ लजीज़ खाने की फेहरिस्त ।।Cooking is my passion....I love it .
और पढ़ें

Similar Recipes