इडली शाकक्षुका (इडली की फ्यूजन रेसिपी) 30 मिनट में डिनर के लिए तैयार

Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt

#MD
यह वन पोट मिल है मतलब इसे पेन में ही पकाया जाता है सामग्रियों के साथ मैंने इसे डिनर में बनाया है क्योंकि यह 30 मिनट के अंदर बन जाती है और बहुत ही स्वादिष्ट हेल्दी फ्यूजन रेसिपी है इसमें सीधा ग्रेवी में ही इडली बनाकर बनाया जाता है इसमें पनीर और टमाटर के साथ मिलकर एक पेस्ट बनाई जाती है उसे इस रेसिपी का स्वाद एकदम लाजवाब आता है बहुत ही ट्रेडिंग रेसिपी है

इडली शाकक्षुका (इडली की फ्यूजन रेसिपी) 30 मिनट में डिनर के लिए तैयार

#MD
यह वन पोट मिल है मतलब इसे पेन में ही पकाया जाता है सामग्रियों के साथ मैंने इसे डिनर में बनाया है क्योंकि यह 30 मिनट के अंदर बन जाती है और बहुत ही स्वादिष्ट हेल्दी फ्यूजन रेसिपी है इसमें सीधा ग्रेवी में ही इडली बनाकर बनाया जाता है इसमें पनीर और टमाटर के साथ मिलकर एक पेस्ट बनाई जाती है उसे इस रेसिपी का स्वाद एकदम लाजवाब आता है बहुत ही ट्रेडिंग रेसिपी है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
3 लोगों के लिए
  1. 3 कटोरीचावल
  2. 1 कटोरीउड़द की दाल
  3. 1/2 चम्मचमेथी दाना
  4. ग्रेवी बनाने के लिए
  5. 2 चम्मचतेल
  6. 1 चम्मचबटर
  7. 5-7करी पत्ते
  8. 1 कटोरीप्याज
  9. 1 कटोरीटमाटर
  10. 2 चम्मचकैप्सिकम
  11. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  12. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  13. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  14. 1 चम्मचसांभर मसाला
  15. ग्रेवी में डालने के लिए पेस्ट बनाने के लिए
  16. 1 कटोरीटमाटर
  17. 5-7पनीर के टुकड़े
  18. 1 टुकड़ाअदरक का
  19. 4-6लहसुन की कलियां
  20. अलग से तड़का करने के लिए
  21. 1‌ चम्मच तेल
  22. 1/2 चम्मचराई
  23. 2सूखी लाल मिर्च
  24. 5-7करी पत्ते
  25. 1/2 चम्मचहिंग
  26. गार्निशिंग के लिए हरा धनिया और मलगापोडी मसाला

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    रात को डिनर बनाने के लिए हम सुबह से तैयारी करेंगे इसके लिए हम चावल और उड़द की दाल को अलग-अलग भिगोकर रखेंगे साथ में मेथी दाना भी डालेंगे फिर उसमें से पानी निकाल कर दही के साथ क्रश कर लेंगे एक बेटर बना लेंगे और इस फॉर्मेट के लिए छोड़ देंगे 5 से 6 घंटे के लिए

  2. 2

    अब हमारा इडली बनाने के लिए बटर तैयार है आप सबसे पहले ग्रेवी की तैयारी करेंगे इसके लिए कढ़ाई में हम मटर और तेल दोनों को गर्म करेंगे अब उसमें करी पत्ता और डाल देंगे और प्याज डाल देंगे प्याज को सोते होने देंगे

  3. 3

    साथ में कैप्सिकम भी डाल देंगे और टमाटर के छोटे टुकड़े भी डाल देंगे नमक डाल देंगे और इससे अच्छी तरह से सोते होने देंगे अब एक पेस्ट बनाएंगे इसके लिए मिक्सर जार में पनीर के टुकड़े, टमाटर, अदरक, लहसुन और थोड़ा पानी मिलाकर क्रश कर लेंगे पेस्ट बना लेंगे

  4. 4

    अब सब्जियां थोड़ी पक जाए तब बनाई हुई पेस्ट उसमें डाल देंगे और अच्छी तरह से मिला देंगे और मसाले करेंगे लाल मिर्च पाउडर धनिया जीरा पाउडर गरम मसाला हल्दी पाउडर सांभर मसाला डालकर थोड़ा पानी डालकर ढक कर उसे पकाएंगे जब तक उसमें से तेल बाहर निकले

  5. 5

    सारी सब्जियां और ग्रेवी हमारी अच्छी तरह से पक चुके हैं स्वाद अनुसार नमक भी डाल देंगे अब बीच-बीच में थोड़े-थोड़े स्पेस रखकर इडली के बेटर में हम थोड़ा पानी नमक और सोडा मिलाकर अच्छी तरह से मिक्स करके चमचे से कढ़ाई में ग्रेवी में ही बेटर को डालते जाएंगे बीच में थोड़ा-थोड़ी जगह रखेंगे टक्कर उसे 5 से 7 मिनट मिनट के लिए पका लेंगे

  6. 6

    देख सकते हैं कि हमारी इडली बहुत ही अच्छी तरह से बनकर तैयार हुई है इसे ग्रेवी के साथ ही प्लेट में लिया जाता है लेकिन इससे पहले हम थोड़ा तड़का करेंगे अलग से इसके लिए एक बर्तन में हम तेल गर्म करेंगे उसमें राई डाल देंगे राई चटकने पर करी पत्ता सूखी लाल मिर्च और हींग डालकर गैस की आंच को बंद करके सांभर मसाला डालकर इडली के ऊपर तड़का डाल देंगे और मलगापोडी मसाला और हरा धनिया डालकर सजाकर गरमा गरम इडली शाक्षुका को एंजॉय करेंगे

  7. 7
  8. 8
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt
पर

Similar Recipes