जैन पकोड़े

Jagruti Jhobalia
Jagruti Jhobalia @cook_17062504
शेयर कीजिए

सामग्री

40-45 मिनट
  1. 1 कपमैदा
  2. 1बारीक कटी तीखी हरी मिर्च
  3. 1/2 छोटी चम्मचजीरा
  4. 1/2 छोटी चम्मचसाबुत कलाई मिर्च
  5. 1/4 कपकटा हरा धनिया
  6. 1/2 छोटी चम्मचसुंठ पाउडर
  7. 1 छोटा चम्मचताजा नारियेल किसा हुआ
  8. 7-8करी पत्ते बारी कटे हुए
  9. 1/2 छोटा चम्मचशक्कर
  10. 1 चुटकीबेकिंग सोडा
  11. 1 टेबलस्पूनचावल का आटा
  12. 1 टेबलस्पूनखट्टा दही
  13. 1 छोटा चम्मचतेल +तलने के लिए तेल
  14. स्वाद अनुसार नमक
  15. 1 छोटा चम्मचनींबू का रस
  16. चुटकी हींग

कुकिंग निर्देश

40-45 मिनट
  1. 1

    सब सामग्री तैयार रखें।एक बड़े बाउल में हरा धनिया के,उसमे हरी मिर्च कटी हुई,हींग,जीरा,काली मिर्च,सुंठ पाउडर,(आप चाहे तो अदरक के सकते है),करी पत्ते, ताजा नारीयेल,शक्कर, बेकिंग सोडा,चावल का आटा मिक्स करें।अब उसमे तेल,दही और पानी 1/4 कप +दो टेबलस्पून पानी डालकर मिक्स करें।

  2. 2

    तेल गरम करने के लिए रख दे मध्यम आंच रखे।मिश्रण को पांच - छह मिनट तक हिलाते रहे ताकि मिश्रण हलका हो जाए।अब गरम तेल में हाथों से छोटे छोटे पकोड़े डाले।सुनहरे ब्राउन रंग के होने तक दोनों बाजू बराबर फ्राय करे।

  3. 3

    गरम गरम पकोड़े कोकोनट चटनी के साथ परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Jagruti Jhobalia
Jagruti Jhobalia @cook_17062504
पर

कमैंट्स

Similar Recipes