खारा पोंगल

Urmila Agarwal
Urmila Agarwal @cook_12148214

#2025
#पोंगल साउथ इंडियन साइड की डिश है इसे धूली मूंगदाल और चावल के साथ बनाया जाता है और देशी घी राई , साबुत लाल मिर्च और करी पत्ता, काजू के तड़के के साथ बनाया जाता है और ये बहुत ही सिंपल और आसान डिश है

खारा पोंगल

#2025
#पोंगल साउथ इंडियन साइड की डिश है इसे धूली मूंगदाल और चावल के साथ बनाया जाता है और देशी घी राई , साबुत लाल मिर्च और करी पत्ता, काजू के तड़के के साथ बनाया जाता है और ये बहुत ही सिंपल और आसान डिश है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट्स
4 servings
  1. 1कप बासमती टुकड़ा चावल
  2. 1/2कप धूली पीली मूंगदाल
  3. 1चम्मच नमक स्वादानुसार
  4. 1चम्मच हल्दी पाउडर
  5. 1लौंग
  6. आधी चम्मच साबुत जीरा
  7. 1/2चम्मच काली मिर्च पाउडर
  8. पोंगल के तड़के के लिए....
  9. 2चम्मच देशी घी
  10. 1/2चम्मच राई दाना
  11. 4करी पत्ता
  12. 2साबुत लाल मिर्च
  13. 1चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  14. 2हरी मिर्च
  15. 8काजू

कुकिंग निर्देश

20 मिनट्स
  1. 1

    सबसे पहले चित्रा अनूसार मूंगदाल और चावल को अच्छी तरह से धोकर साफ कर लें

  2. 2

    फिर कुकर में 1 चम्मच घी डालकर 1 लौंग आधी चम्मच साबुत जीरा,डालकर दाल और चावल को पांच मिनट भूनें फिर 4कप पानी स्वादानुसार नमक, हल्दी पाउडर, काली मिर्च पाउडर डालकर 2सीटी आने तक पकाएं फिर सरवींग बाउल में निकाल लें

  3. 3

    तड़के पैन में 1 चम्मच घी डालकर राई दाना,करी पत्ता,करी, साबुत लाल मिर्च, हरी मिर्च कटे हुए काजू और लाल मिर्च पाउडर

  4. 4

    मिलाकर तड़का तैयार कर लें और तैयार पोंगल पर तड़के और काजू से गार्निश करके सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Urmila Agarwal
Urmila Agarwal @cook_12148214
पर

Similar Recipes